IPL Records: आईपीएल एक क्रिकेट लीग से कहीं बढ़कर है. कोई भी नया खिलाड़ी या आकांक्षी बल्लेबाज जो आईपीएल में खेलना चाहता है, उसके मन में एक मजबूत भावना होती है. आईपीएल में, क्रिस गेल और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अक्सर एक ही सीज़न में 500 रन या उससे अधिक रन बनाए हैं. हालांकि, किसी भी उभरते हुए युवा खिलाड़ी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज 500 रन बनाना कोई आसान काम नहीं है. सबसे तेज़ 500, सबसे तेज़ 1000, सबसे तेज़ 2000 और सबसे तेज़ 3000 हासिल करना मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें एक अच्छी बल्लेबाजी रणनीति के साथ बहुत संघर्ष की आवश्यकता होती है. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे तेज 500 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा Duck Out होनेवाले खिलाड़ी, लिस्ट में धांकड़ प्लेयर

शॉन मार्श

शॉन मार्श ने आईपीएल के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और आईपीएल के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. मार्श 2008 में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीजन में 616 रन बनाए थे. साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने आईपीएल में पांच सौ रन बनाने के लिए केवल 12 पारियां लीं थी.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले थे, तब आईपीएल ने उन्हें कुछ नए रिकॉर्ड स्थापित करने का एक आदर्श अवसर प्रदान किया. उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में सबसे तेज 500 रन बनाए थे और आईपीएल में सबसे तेज 500 रन बनाने का यह रिकॉर्ड सिर्फ 12 पारियों में हासिल किया था.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक, देखें पूरी लिस्ट

माइक हसी

माइक हसी एक चैम्पियन बल्लेबाज थे जिन्होंने ऑस्टेलिन को कई मैच जिताने में मदद की थी. आईपीएल के शुरुआती सीजन में उनका आईपीएल करियर शानदार रहा था. सबसे तेज 500 रन बनाने वाले लिस्ट में माइक का नाम तीसरे स्थान पर है. उन्होंने 13 परियों में 500 रन बना डाले थे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले टॉप 5 ओपनिंग जोड़ियां

लेंडल सिमंस

वेस्टइंडीज के महान टी20 बल्लेबाज लेंडल सिमंस आईपीएल के कुछ ही सीजन में नजर आए. वह मौजूदा दौर के शीर्ष टी20 सलामी बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्होंने 500 रन बनाने के लिए केवल 14 पारियां लीं. आज भी उनके टी20 क्रिकेट फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल 2023 में लगा 5 गेंद में 5 छक्का, पहले 4 खिलाड़ियों के नाम था ये रिकॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो ने 2019 सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया, जो एक शतक के साथ समाप्त हुआ. अगले सीजन में उन्होंने अपनी 16वीं पारी में सबसे तेज 500 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस 500 रनों के दौरान 05 अर्द्धशतक और 01 शतक लगाया.