IPL Records: आईपीएल में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कभी-कभी बल्लेबाजी की खराब स्थिति या दबाव के कारण बल्लेबाज बहुत धीरे खेलते हैं. रन रेट बनाए रखने के लिए कई बार बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं. लेकिन, कभी-कभी वे बल्लेबाजी करते हुए जाते हैं और अर्धशतक या शतक लगाते हैं. लेकिन इस दौरान वह काफी गेंदें खेलते हैं और शतक या अर्धशतक बनाने में काफी गेंदें लगती हैं. आज हम ऐसे ही शतकों की बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक है. तो आइए जानते हैं किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक.
यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले टॉप 5 ओपनिंग जोड़ियां
मनीष पांडेय
आईपीएल में, मनीष पांडे शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं और आईपीएल में सबसे धीमे शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 2009 के आईपीएल सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने 67 गेंदों में 149 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी शानदार पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल 2023 में लगा 5 गेंद में 5 छक्का, पहले 4 खिलाड़ियों के नाम था ये रिकॉर्ड
जोस बटलर
जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे धीमा शतक लगाया था. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में 100 रन बनाने के लिए 66 गेंदों का सामना किया था. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में कौन से बल्लेबाज हुए हैं सबसे ज्यादा बार रन आउट, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के नाम कई अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. इसी तरह उनके नाम आईपीएल करियर में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 66 गेंदों में शतक लगया था. उन्होंने यह शतक लगाने में तीन चौके और छह छक्के लगाए. यह शतक उन्होंने कोच्चि टस्कस केरला के खिलाफ लगाया था.
यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में किस टीम ने डिफेंड किया है सबसे कम टोटल स्कोर, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान
डेविड वॉर्नर
डेविड वार्नर को तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज माना जाता है लेकिन उनके नाम सबसे धीमा आईपीएल शतक भी है. उन्होंने 66 गेंदों में 151 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और छह छक्के लगाए. यह शतक उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Records: इन खिलाड़ियों में है अब भी दम, जानिए IPL 2023 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन ने आईपीएल 2012 में सबसे धीमा शतक बनाया था. उन्होंने 64 गेंदों में 156 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने छह छक्के और छह चौके लगाए थे. उन्होंने यह शतक डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लगाया था. उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था.