Duck Out: IPL 2023 में हर मुकाबला रोमांच पैदा कर रहा है. आईपीएल के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिडंत हुई. इस मैच में आखिरी गेंद में मुंबई इंडियंस की जीत हुई. इसके साथ ही मुंबई ने IPL 2023 में अपने तीसरे मैच में पहली जीत हासिल की. लेकिन इस मैच के बाद सूर्यकुमार की चर्चा बहुत हो रही है. क्योंकि वह पहली ही गेंद पर गोल्डन डक (Duck Out) होकर पवेलियन लौट गए.
सूर्यकुमार 6 पारियों में 4 बार शून्य पर आउट
सूर्यकुमार की चर्चा इसलिए भी और हो रही कि, वह पिछली 6 पारियों में 4 बार शून्य आउट हुए हैं. इससे पहले सूर्या टीम इंडिया के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी 3 बार गोल्डन डक हुए थे. मतलब हाल में वह 4 बार गोल्डन डक हो चुके हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में सबसे डक पर आउट होने वाला खिलाड़ी कौन है? चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हें.
यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट
आईपीएल में सबसे ज्यादा Duck Out हुए हैं मंदीप सिंह
आईपील के इतिहास में शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी मंदीप सिंह हैं. जो 110 मैचों में 15 बार डक आउट हुए. यानी उन्होंने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. ये खिलाड़ी अब तक दिल्ली कैपिल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर चुका है. इस सीजन मंदीप सिंह KKR का हिस्सा हैं.
वहीं, उनके अलावा धांकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं. दिनेश कार्तिक IPL के 232 मैच में 14 बार गोल्डन डक हुए हैं. वहीं, रोहित शर्मा 230 मैच में वह भी 14 बार गोल्डन डक हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL Records: किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक, देखें पूरी लिस्ट
IPL में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाला खिलाड़ी (Most Ducks in IPL)
मंदीप सिंह- 110 मैच में 15 बार गोल्डन डक
दिनेश कार्तिक- 232 मैच में 14 बार गोल्डन डक
रोहित शर्मा- 230 मैच में 14 बार गोल्डन डक
पीयूष चावला- 168 मैच में 13 बार गोल्डन डक
सुनील नरेन- 168 मैच में 13 बार गोल्डन डक