India vs Pakistan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर का टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच हुआ. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. ये मैच अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. ये मैच काफी रोमांचक था. वैसे भी क्रिकेट में India vs Pakistan का मैच सबसे रोमांचक होता है जिसे केवल भारत और पाकिस्तान के ही क्रिकेट प्रेमी नहीं बल्कि विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी इस मैच को देखने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं इस मैच में खिलाड़ियों ने भी रिकॉर्ड बनाए. लेकिन एक रिकॉर्ड क्रिकेट मैच से हट कर बना है.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए जहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख के करीब दर्शक जुटे थे. वहीं, टीवी और डिजिटल माध्यम से करोड़ों लोगों ने इस मैच का लुफ्त उठाया. अकेले डिज्नी हॉटस्टार पर एक समय में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग इस मैच को लाइव देख रहे थे.
यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya ने बताया इमाम उल हक को आउट करने से पहले गेंद से उन्होंने क्या बात की!
India vs Pakistan में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान मैच को हॉटस्टार पर 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों का जुटना एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यह क्रिकेट के किसी भी मुकाबले को ऑनलाइन देखने का नया विश्व रिकॉर्ड है. इस बात की जानकारी डिज्नी हॉटस्टार ने खुद बताई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले का था. जिसमें 3.2 करोड़ लोगों ने गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला को देखा गया था. अब नया रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप भारत-पाकिस्तान मैच के नाम है.
यह भी पढ़ेंः Team England के लिए आसान नहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमिफाइनल की राह, जीत के बाद दिखेगी उम्मीद
बता दें, इस मुकाबले में टॉस हारकर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. जिसमें पाकिस्तान की टीम 191 पर ढेर हो गई थी. वहीं, भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 30.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर टीम इंडिया ने 192 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की सबसे बड़ी धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के जड़े और 300 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने वनडे में 300 छक्के जड़े हैं.