Team England: वनडे वर्ल्ड कप में पिछली बार चैंपियंस टीम इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. 15 अक्टूबर को दिल्ली में खेले गए अफगानिस्तान मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से मात दे दी. इंग्लैंड की ये तीसरा मैच था और अब तक दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. Team England प्वाइंट टेबल में अभी पांचवें स्थान पर है.

Team England के लिए आसान नहीं सेमीफाइनल की राह

दरअसल, इंग्लैंड का अगला मैच अब साउथ अफ्रीका के साथ है. साउथ अफ्रीका अब दो मैच खेल चुकी है और दोनों में जीत दर्ज किया है. वहीं साउथ अफ्रीका का ने पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका से इंग्लैंड का पार पाना आसान नहीं होगा. इसके बाद इंग्लैंड की भिड़ंत श्रीलंका से होगी. जिसमें उसे जीत मिल सकती है. लेकिन इसके बाद ही इंग्लैंड का मुकाबला टीम इंडिया से है जो अभी तीन अजेय के साथ टॉप पर विराजमान है. इतना ही नहीं इसके बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने हैं. यानी अगले चार मैच में तीन मैच में इंग्लैंड की भिड़ंत दमदार टीमों से होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI World Cup 2023 में दिखने लगा बड़ा उलटफेर, चैंपियंस दिख रही है पीछे

अगर इंग्लैंड को इसमें से दो मैच भी हार गया तो उसका सेमीफाइनल पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. वहीं, जिस तरह टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका खेल रही है. ऐसे में सेमीफाइनल की तीन सीट रिजर्व लग रही है. वहीं चौथे स्थान के लिए मुकाबला काफी मुश्किल होने वाला है.

टीम इंग्लैंड के मैच

21 अक्टूबर- साउथ अफ्रीका
26 अक्टूबर- श्रीलंका
29 अक्टूबर- भारत
4 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया
8 नवंबर- नीदरलैंड
11 नवंबर- पाकिस्तान

अब इंग्लैंड की जीत के साथ ही सेमीफाइनल की उम्मीद दिखेगी.