ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर दिखना शुरू हो गया है. पिछली बार की चैंपियंस टीम इंग्लैंड जहां पिछड़ते दिख रही है. वहीं, पांच की वर्ल्ड कप चैंपियंस टीम ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट टेबल में सबसे नीचले स्थान पर नजर आ रही है. जबकि अफगानिस्तान जैसी टीम अब धीरे-धीरे अगले पायदान के लिए कमर कस रही है. ICC ODI World Cup 2023 में टीम इंडिया अभी टॉप पर है और एक भी मैच नहीं हारी है. जबकि न्यूजीलैंड भी भारत की बराबरी में है.

15 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मैच में इस टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां अफगानिस्तान ने चैंपियंस टीम इंग्लैंड को बड़ी शिकस्त दे डाली. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 10-20 नहीं बल्कि 69 रन से मात दे दी. इंग्लैंड की इस हालत से लगतार है कि, उसके लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर और भी काटों से भरा हो सकता है.

यह भी पढेंः Rohit Sharma की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी, वनडे वर्ल्ड कप के आठवें शतक से चूके, 300 छक्कों का रिकॉर्ड

ICC ODI World Cup 2023 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत बढ़ी

इंग्लैंड की टीम अब तक तीन मैच खेल चुकी है. वहीं, दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैंच में हार का सामना करना पड़ा है. अब ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच श्रीलंका के साथ है. जो 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. यहां दोनों टीमें अपनी दो-दो मैच हार चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को हराकर वापसी करना चाहेगी. जबकि इंग्लैंड का अगला मैच साउथ अफ्रीका से हैं जो अब तक दो मैच एक भी नहीं हारी है और ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा चुकी है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ंत आसान नहीं होगा.

वहीं, श्रीलंका के लिए भी टूर्नामेंट में वापसी आसान नहीं है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब श्रीलंका के लिए परेशानी दोगुनी हो गई है.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023 में टीम श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान दासुन शनाका हुए टूर्नामेंट से बाहर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट टेबल 15 अक्टूबर

टीममैचजीतहारNRRप्वांइट
भारत330+1.8216
न्यूजीलैंड330+1.6046
साउथ अफ्रीका220+2.3604
पाकिस्तान321-0.1374
इंग्लैंड312-0.0842
अफगानिस्तान312-0.6522
बांग्लादेश312-0.6992
श्रीलंका202-1.1610
नीदरलैंड202-1.8000
ऑस्ट्रेलिया202-1.8460

अभी जो प्वाइंट टेबल दिख रहा है उसमें भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका काफी दमदार टीम है ऐसे में समीफाइनल की तीन जगह इन तीनों के लिए हो सकती है. वहीं चौथे नंबर की जंग काफी खतरनाक होगी. हालांकि, अब तक टूर्नामें में करीब-करीब 3-3 मैच सभी टीम खेल चुके हैं लेकिन सभी के 6-6 मैच अभी बाकी है. ऐसे में तस्वीर बदल सकती है इसमें भी कोई दो राय नहीं है.