भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 179 रन बनाए और साउथ अफ्रीक को 180 रन का टारगेट दिया था. लेकिन साउथ अफ्रीका लक्ष्य पाने में इस बार फेल हो गई और 19.1 ओवर में ऑल आउट हो गई. इसके सात ही टीम इंडिया को 48 रनों से जीत हासिल हुई. इस मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की है और ऋषभ पंत के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी के रूप पहली जीत है.

य़ह भी पढ़ेंः IPL से अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में धोनी का नाम टॉप पर

साउथ अफ्रीका की ओर से अच्छी शुरुआत नहीं रही, कप्तान टेम्बा बावमा महज 8 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद का शिकार हो गए. वहीं, हर्षल पटेल ने रीजा हेंड्रिक्स को 23 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद चहल का जादू शुरू हुआ और उसने डेविन प्रिटोरियस को 20 रन, रस्सी वैन डेर डूसन कौ 1 रन और हेनरिक क्लासेन को 29 रन पर पवेलियन भेज दिया. इके बाद हर्षल ने भी तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर को 3 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कागिसो रबाडा को भी हर्षल ने 9 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

यह भी पढ़ेंः जानें, IPL अब किस TV चैनल और किस ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर प्रसारित होगा

इसके बाद एनरिक नॉर्टजे रन आउट हुए वहीं, केशव महाराज को भवनेश्वर ने 11 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद हर्षल ने आखिरी वेट तबरेज शम्सी का लिया और मैच पर कब्जा जमा लिया.

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीको हराया. हर्षल पटेल ने 4 विकेट, वहीं युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिये. इसके अलावा अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये.ॉ

यह भी पढ़ेंः MUM v UP Ranji SF: पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट, यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक

टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने आए ईशान किशन और रितुराज ने अच्छी शुरुआत की. रितुराज ने 35 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. वहीं, ईशान किशन ने भी 35 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद बड़ी पारी खेलते कोई बल्लेबाज नहीं दिखा. श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत 6 रन बनाकर आउट हो गए.

पिछली बार विवाद के बाद दिनेश कार्तिक को हर्षल पटेल से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया लेकिन कार्तिक महज 6 रन बनाकर रबाडा की गेंद का शिकार हो गए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने एक तरफ से पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वह 21 गेंदों में नाबाद 31 रन बना सके. वहीं अक्षर पटेल ने नाबाद 5 रन जोड़े और टीम का स्कोर 179 रन तक पहुंचा.

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप हार को याद करते हुए बोले शोएब अख्तर- आज भी आते हैं बुरे सपने

साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजों को ज्यादा विकेट हासिल नहीं हुई. प्रिटोरियस को दो सफलताएं मिली. वहीं, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज को 1-1 विकेट हासिल हुआ.