इंडियन प्रीमियर लीग मीडिया राइट्स ऑक्शन (IPL Media Rights Auction) में टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स को अलग-अलग कंपनियों ने खरीदा है. जहां टीवी राइट्स पर डिजनी स्टार का कब्ज़ा रहा, वहीं डिजिटल राइट्स रिलायंस (वायकॉम 18) खरीदने में सफल रहा. इसका मतलब है आईपीएल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर ही आएगा, वहीं फैंस अब इसे हॉटस्टार पर नहीं देख सकेंगे. 

टीवी राइट्स के लिए डिजनी 23,575 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. दूसरी तरफ वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स के लिए 20,500 करोड़ की डील की है. इस मामले में अभी तक BCCI ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

यह भी पढ़ें: Eng vs NZ: बीयर की ग्लास में गेंद गिरने से इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान

न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से बताया, “स्टार अगले पांच सालों के लिए आईपीएल के भारतीय टीवी अधिकारों को बरकरार रखने में कामयाब रही है जबकि डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने जीते हैं. BCCI को इस डील से केवल भारतीय टीवी और डिजिटल अधिकार से कुल मिलाकर प्रति मैच 107.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.”

सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप में प्रसारण के लिए BCCI ने टीवी और डिजिटल राइट्स बेचकर 44 हजार करोड़ के पार की कमाई की है. ये डील 2023 से 2027 तक पांच सीजन के दौरान होने वाले 410 आईपीएल मैचों के लिए है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: सुरेश रैना ने बल्ले की जगह हाथ में थामा गदा, फैंस कहने लगे ऐसी बातें

BCCI को पैकेज-ए (भारतीय उपमहाद्वीप टीवी राइट्स) से 23,575 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसके तहत भारतीय बोर्ड प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपये कमाएगा. पैकेज-बी (डिजिटल राइट्स) से बोर्ड की 20500 करोड़ रुपये की हुई है. इस पूरी डील से BCCI ने 44,075 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री की सलाह, ‘केवल विश्वकप में हो टी20 क्रिकेट, IPL हो साल में दो बार’

दूसरे दिन के ऑक्शन के ख़त्म होने पर पैकेज-सी पर 2000 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई जा चुकी थी. इस लिहाज से BCCI अब तक 46 हजार करोड़ की कमाई कर चुका है. बता दें कि 2018 के ऑक्शन में बोर्ड को मीडिया राइट्स से 16347 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.