इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स को लेकर ऑक्शन किया गया है. हालांकि, पूरा ऑक्शन अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन टीवी और डिजिटल राइट्स की निलामी हो चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार अगले पांच सालों के लिए आईपीएल के भारतीय टीवी अधिकारों को बरकरार रखने में कामयाब रही है जबकि डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने जीते हैं. BCCI को इस डील से केवल भारतीय टीवी और डिजिटल अधिकार से कुल मिलाकर प्रति मैच 107.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.

यह भी पढ़ेंः जानें, IPL अब किस TV चैनल और किस ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर प्रसारित होगा

सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप में प्रसारण के लिए BCCI ने टीवी और डिजिटल राइट्स बेचकर 44 हजार करोड़ के पार की कमाई की है. ये डील 2023 से 2027 तक पांच सीजन के दौरान होने वाले 410 आईपीएल मैचों के लिए है.

BCCI ने आईपीएल से खूब कमाई की है. यही नहीं, उसने दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों को बेशुमार पैसा दिया है. NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक आईपीएल में खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में 2500 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं, केवल आईपीएल 2022 की बात करें तो नीलामी में 204 खिलाड़ियों को 551 करोड़ रुपये मिले हैं. जो अब तक की सबसे बड़ी राशि थी.

यह भी पढ़ेंः MUM v UP Ranji SF: पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट, यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक

अगर आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने आईपीएल से सैलरी के रूप में अब तक 164 करोड़ रुपये लिये हैं. वहीं, इसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने 162 करोड़ रुपये लिये हैं. इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 158 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में लिये हैं.

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप हार को याद करते हुए बोले शोएब अख्तर- आज भी आते हैं बुरे सपने

गौरतलब है कि आईपीएल टूर्नामेंट साल 2008 से शुरू हुआ है और अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं. इन 15 सीजन में 957 मुकाबले खेले गए हैं. 15 सीजनों में आईपीएल के जरिए सैकड़ों खिलाड़ी मालामाल हुए हैं. इसमें देश से लेकर विदेशों तक के खिलाड़ी है.