भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच (T20 match) इंदौर में खेला जा रहा है. भारत
ने टॉस जीत कर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. दक्षिण अफ्रीका के तरफ से
एक बार फिर से क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने पारी की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए अंपायर्स-रेफरी का हुआ ऐलान, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सधि हुई पारी की शुरुआत की गई. पांचवें ओवर
की पहली गेंद पर उमेश यादव ने कप्तान टेम्बा बावुमा को चलता किया. पावरप्ले में
दक्षिण अफ्रीका केवल 48 रन
ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी. कप्तान के आउट होने के बाद रिले रोसौव क्रीज पर आए.
क्विंटन डी कॉक और रिले रोसौव ने आगे पारी की कमान संभाली और 48 बॉल में 90 रन से की साझेदारी की. क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली और 43 गेंदों में 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर क्या बोले जसप्रीत बुमराह, पढ़ें

वहीं रिले रोसौव ने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा. रोसौव ने 208 के स्ट्राइक रेट से 48 बॉल शतक जड़ दिया जिसमे सात चौके और आठ चक्के शामिल थें. आखरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने पांच बॉल में 19 रन जड़ दिए जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका की टीम 227रनों तक पहुंच सकी. 

यह भी पढ़ें:  Suryakumar Yadav T20I ranking: सूर्यकुमार यादव की ताजा टी20 रैंकिंग जानें

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (c), ऋषभ
पंत (w), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

टेम्बा बावुमा (c),
क्विंटन डी कॉक (w),
रिले रोसौव, एडेन
मार्कराम, डेविड
मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी