IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैदान पर कोई भी खेल मैच हो, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर होता है. फिर अगर क्रिकेट मैच हो तो दर्शकों की भीड़ नजर आती है. इस साल होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे, ऐसे में फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. लेकिन पाकिस्तान के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को परेशान कर सकता है. आइये जानते हैं उनके बारे में.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Health Update: बुमराह का सामने आया हेल्थ अपडेट, इस सीरीज से करने जा रहे मैदान में वापसी

बाबर आजम (IND vs PAK)

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अपनी टीम के मैन खिलाड़ी हैं. वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और अगर उनका बल्ला चलता है तो वह भारतीय गेंदबाजों के लिए समस्या बन जाएगा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 100 वनडे में 18 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 89.24 के स्ट्राइक रेट और 59.17 की औसत से 5089 रन जोड़े हैं.

यह भी पढ़ें: Biggest Win in Test Cricket History: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम, देखिए पूरी लिस्ट

शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान टीम के 23 साल के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर काफी निर्भर करती है. उन्होंने 36 वनडे में कुल 70 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट महज 5.52 की रही. दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप-2021 के मैच को कोई कैसे भूल सकता है, जब भारतीय टीम के 3 बड़े बल्लेबाजों को शाहीन ने पवेलियन भेजा था.

यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तानी टीम को 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने अब तक 57 वनडे में 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से कुल 1408 रन बनाए हैं. रिजवान आज तक भारत के खिलाफ वनडे में नहीं खेले हैं, इसलिए उनका परीक्षण किया जाएगा. वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं और उन्हें रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला है.