Biggest Win in Test Cricket History: क्रिकेट में कई बड़ी बड़ी जीत हुई है. हालाकिं अब क्रिकेट के तीन प्रारूप खेले जाते हैं, लेकिन पहले के समय में केवल टेस्ट मैच खेले जाते थे. टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. आज हम बात करेंगे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत के बारे में. किस टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है? तो आइए जानते हैं इस लिस्ट के बारे में.

यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन

Biggest Win in Test Cricket History

इंगलैंड: 20 अगस्त 1938 को द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक पारी और 579 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 903 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इंग्लैंड को पहली पारी में 702 रन से पीछे करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए 123 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम की है, साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच को एक पारी और 360 रनों से जीतकर टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत अपने नाम की थी.

यह भी पढ़ें: Most Wickets In Ashes: एशेज के इतिहास में किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

वेस्टइंडीज: कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 1958 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 614 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में भारत 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गया और फिर फॉलोऑन खेलते हुए सिर्फ 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. इस तरह वेस्टइंडीज ने यह मैच पारी और 336 रन से जीत लिया था.