IND vs NZ squad; न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 और तीन मैच की ODI सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है. मेजबान न्यूजीलैंड ने अनुभवी पेसर ट्रेंट बोल्ट और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को टीम से बाहर रखा है. जहां बोल्ट को इस साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहने के चलते टीम से बाहर रखा गया है. वहीं गप्टिल पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में जगह बनाने में असफल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग XI, बुमराह-मलिक बनाएंगे चैंपियन

मार्टिन गप्टिल अभी खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड स्क्वॉड का हिस्सा थे. हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में उनकी जगह फिन एलन ने डेवोन कॉनवे के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाला. इसी के चलते गप्टिल को टूर्नामेंट के एक भी मैच में प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. 36 साल के गप्टिल न्यूजीलैंड के ODI में तीसरे सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ODI में 41.73 की औसत से 7346 रन बनाए हैं. एलन ODI और टी20 दोनों टीमों में जगह बनाने में सफल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: ICC Team of the Tournament में विराट के साथ भारत के 3 खिलाड़ी शामिल

30 वर्षीय पेसर ऐडम मिलने दोनों टीमों में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उन्होंने पिछले 5 साल से कोई ODI मुकाबला नहीं खेला है. काइल जेमिसन और बेन सियर्स को इंजरी के चलते नहीं चुना गया है. जबकि जिम्मी नीशाम अपनी शादी में व्यस्तता के चलते तीसरा ODI नहीं खेलेंगे. तीसरे ODI के लिए हेनरी निकल्स उनकी जगह लेंगे. 

New Zealand T20I squad: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर. 

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर बोले- इंशाअल्लाह इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे

New Zealand ODI squad: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, टॉम लेथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी.

Team India T20I squad: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.  

यह भी पढ़ें: 16 साल के भारतीय क्रिकेटर ने रचा इतिहास, वनडे मैच में खेली 407 रन की पारी

Team India ODI squad: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.  

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल (IND vs NZ schedule)

18 नवंबर- पहला टी20, वेलिंग्टन

20 नवंबर- दूसरा टी20, माउंट माउंगानूई

22 नवंबर- तीसरा टी20, नेपियर

25 नवंबर- पहला वनडे, ऑकलैंड

27 नवंबर- दूसरा वनडे, हैमिल्टन

30 नवंबर- तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: चैंपियन इंग्लैंड को मिली मोटी रकम, जानें भारत, पाक और बाकी टीमों को क्या मिला