IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत ने अपना दबदबा दिखाया है. भारत 4 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज बचाने का यह आखिरी मौका होगा. अब तक खेले गए मैचों में भारतीय स्पिनरों ने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नचाया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करना चाहेगी. आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस नहीं खेलेंगे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test Pitch Report: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानें कैसी है यहां की पिच

कब खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test 2023 Date and Time)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.  टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च तक सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 9.00 बजे होगा.

यह भी पढ़ें: WPL Sponsor: TATA के हाथ लगा WPL का भी टाइटल स्पॉन्सरशिप, 2022 में मिला था IPL

IND vs AUS तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs AUS 3rd Test Live Streaming)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. IND vs AUS टेस्ट और ODI सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test Tickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का टिकट करें बुक, जानें क्या है टिकट के रेट

होलकर स्टेडियम इंदौर का टेस्ट रिकॉर्ड

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी एक मैच जीता. यहां भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. टीम इंडिया ने 169 ओवर में 5 विकेट खोकर 557 रन बनाए थे. इस ग्राउंड में सबसे कम स्कोर टेस्ट में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ बनाया था. बांग्लादेश 58.3 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 150 रन बना पाई थी.

यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup Winners List: अब तक सिर्फ इन 3 टीमों ने जीता है महिला टी20 वर्ल्ड कप, देखें लिस्ट

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड (IND vs AUS 3rd Test 2023 Squad)

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयदेव उनादकट, सूर्य कुमार यादव और उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, मैट कुह्नमैन.