Women’s T20 World Cup Winners List: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है जहां कुल 10 टीमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. टूर्नामेंट 10 से 26 फरवरी तक निर्धारित है. टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं. वहीं, ग्रुप बी में इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को रखा गया है. आईसीसी के इस इवेंट में कुल 23 मैच होने हैं. आपको बता दें कि पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. आइए एक नजर डालते हैं महिला टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की विजेता टीमों (Women’s T20 World Cup Winners List) पर.

यह भी पढ़ें: Ball Tampering Meaning in Hindi: बॉल टेंपरिंग क्या होता है? जानें 

महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप विजेता सूची (Women’s T20 World Cup Winners List)

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2009- इंग्लैंड

टूर्नामेंट के पहले सीजन में मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हराकर चैंपियन का ताज पहना था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम की क्लेयर टेलर को उनके बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 6 बल्लेबाजों ने बनाए हैं 25 हजार रन, विराट कोहली सबसे तेज, देखें पूरी लिस्ट

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2010- ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने 2010 में पहली बार ICC महिला T20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. 2010 का यह विश्व कप कैरेबियाई धरती पर खेला गया था. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Best Bowling Figures in Test: रवींद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 5 बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2012- ऑस्ट्रेलिया

साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने बैक टू बैक वर्ल्ड कप जीता था. ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड से हारने के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया भारत और पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावशाली जीत के दम पर सेमीफाइनल में पहुंचा. सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की और फाइनल में इंग्लैंड को चार रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

यह भी पढ़ें: Usman Khawaja Stats, Age, Wife, Family: उस्मान ख्वाजा के आंकड़े, उम्र और उनकी पत्नी के बारे में जानें सब कुछ

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2014- ऑस्ट्रेलिया

साल 2014 में, ऑस्ट्रेलिया ने अपना लगातार तीसरा ICC महिला T20 विश्व कप खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई. मीरपुर में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर वेस्टइंडीज को आठ रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में एक बार फिर इंग्लैंड का सामना किया लेकिन फाइनल एकतरफा था और ऑस्ट्रेलिया ने 29 गेंद शेष रहते फाइनल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: ICC Ranking: भारत से पहले किस टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हासिल की थी बादशाहत

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2016- वेस्टइंडीज

साल 2016 के टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने फाइनल में तीन बार के डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया. कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के शेष मैच जीते और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 खिताब जीता.

यह भी पढ़ें: Women IPL Auction 2023: किस फ्रेंचाइजी के पास कौन सा खिलाड़ी, प्राइस और कितना बचा पैसा जानें सब कुछ

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2018- ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से वापसी करते हुए महिला टी20 विश्व कप 2018 में ट्रॉफी अपने नाम किया. विकेटकीपर एलिसा हीली 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड का सामना किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने लगभग पांच ओवर शेष रहते मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Most Expensive Players list: स्मृति मंधाना सबसे महंगी, इन 10 खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2020- ऑस्ट्रेलिया

चार बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में पहली बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की. ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. सिडनी में सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को पांच रन (डी/एल मेथड) से हराकर भारत के खिलाफ फाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले और गेंद दोनों से पूरी तरह से अपना दबदबा बनाकर भारतीय टीम को 85 रनों से हरा दिया. यह महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में रनों से सबसे बड़ी जीत थी.

ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 5 बार महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता है. वहीं, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज एक-एक बार वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमा चुकी हैं.