IND vs AUS 3rd Test Tickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. बीसीसीआई ने अगले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. यहां केएल राहुल को उपकप्तान पद से हटा दिया गया है. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच के टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है. आइए एक नजर डालते हैं तीसरे टेस्ट मैच के टिकटों पर.

यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup Winners List: अब तक सिर्फ इन 3 टीमों ने जीता है महिला टी20 वर्ल्ड कप, देखें लिस्ट

IND vs AUS इंदौर टेस्ट: टिकट की कीमत

साउथ पवेलियन टिकट:

लोअर – 1,476 रुपये

फर्स्ट फ्लोर  – 1,968 रुपये

सेकंड फ्लोर  – 1,722 रुपये

थर्ड फ्लोर  – 1,230 रुपये

यह भी पढ़ें: T20 के बाद अब भारतीय ODI टीम की कप्तानी भी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई!

ईस्ट स्टैंड लोअर – 315 रुपये

ईस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम  – 738 रुपये

ईस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेगुलर  – 677 रुपये

ईस्ट स्टैंड सेकंड फ्लोर  – 525 रुपये

वेस्ट स्टैंड लोअर – 420 रुपये

वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम  – 861 रुपये

वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेगुलर  – 800 रुपये

वेस्ट स्टैंड सेकंड फ्लोर – 738 रुपये

यह भी पढ़ें: कौन हैं जयदेव उनादकट की पत्नी रिनी कांतारिया? देखें उनकी खूबसूरत फोटोज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के टिकट कैसे खरीदें

  • सबसे पहले आप पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
  • इसके होमपेज पर ‘मास्टरकार्ड सीरीज थर्ड टेस्ट’ वाले आइकन पर क्लिक करें.
  • फिर आप सुनिश्चित करें कि आपका स्थान ‘इंदौर’ पर सेट है.
  • अब आगे बढ़ने के लिए अपनी स्क्रीन के दाईं ओर ‘बाई नाउ’ पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अपनी चुनी हुई सीटें (प्रति उपयोगकर्ता चार तक) का चयन करना होगा.
  • इसके बाद लेन-देन पूरा करने से पहले वैल्यू रेंज का चयन करना होगा.
  • इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करें और पेमेंट कर दें.