दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने हाॅन्ग काॅन्ग (Hong Kong) को 40 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे. जवाब में हाॅन्ग काॅन्ग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 की सुपर-4 टीम में जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें: T20: 1 रन बनते ही Rohit Sharma के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मुकाबले में हाॅन्ग काॅन्ग की टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे. जवाब में हाॅन्ग काॅन्ग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान पर ICC का बड़ा एक्शन, ठोका इतना जुर्माना

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल की पारी ठीक-ठाक रही. उन्होंने 39 बॉल पर 36 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान केएल राहुल ने 2 छक्के जड़े. इनके बाद कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 13 बॉल पर सिर्फ 21 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. टीम इंडिया की पारी के हीरो रहे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव. दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़ा. विराट कोहली ने 44 बॉल पर 59 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 26 बॉल पर 68 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: हार्दिक पांड्या ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, लगा डाली इतनी लंबी छलांग

193 रनों का पीछा करने उतरी हाॅन्ग काॅन्ग की टीम की तरफ से कप्तान निजाकत खान ने 12 बॉल पर 10 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. इनके अलावा हॉन्ग काॅन्ग टीम की बल्लेबाजी के हीरो रहे बाबर हयात. उन्होंने 35 बॉल पर 41 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े. किनचित शाह की पारी भी अच्छी रही. उन्होंने 28 बॉल पर 30 रन बनाए अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. इस तरह हाॅन्ग काॅन्ग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली बोले- आई लव इंडिया