एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) शुरू हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का दूसरा मुकाबला हाॅन्ग काॅन्ग (Hong Kong) के साथ है. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जैसे ही अपना पहला रन स्कोर किया उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान पर ICC का बड़ा एक्शन, ठोका इतना जुर्माना

इस मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा के 3499 रन थे. ऐसे में उन्हें सिर्फ 1 रन की आवश्यकता थी. हाॅन्ग काॅन्ग के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की पहले बैटिंग आई. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास रिकॉर्ड बनाने का भरपूर मौका था.

हाॅन्ग काॅन्ग के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत तो तेज की, लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा सिर्फ 21 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का जड़ा.

यह भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: हार्दिक पांड्या ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, लगा डाली इतनी लंबी छलांग

टी-20 क्रिकेट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है. बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक कुल 134 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उनके बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच विराट कोहली (Virat Kohli) ने खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच विराट कोहली का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली बोले- आई लव इंडिया

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा- 134 मैच, 3520 रन

मार्टिन गुप्टिल- 121 मैच, 3487 रन

विराट कोहली- 101 मैच, 3343 रन*