एशिया कप 2022 (Asia Cup) में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK) को आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया था. इस मैच से पहले और बाद में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छा माहौल दिखाई पड़ा था. पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय फैंस से मिलते नजर आए, वहीं पाक फैंस ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए प्यार दिखाया. विराट कोहली ने तो पाकिस्तानी पेसर हैरिस रऊफ को साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की. दोनों ही देशों के फैंस और खिलाड़ियों में इस लगाव के पलों के बीच पाकिस्तान के पेसर हसन अली (Hassan Ali) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हसन अली भारत के लिए प्यार लुटाते दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: एशिया कप: 10 आसान पॉइंट्स में जानें हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम की एक-एक बात

वायरल हो रहा वीडियो में हसन अली को ‘आई लव इंडिया’ कहते हुए सुना जा सकता है. नेट्स में अभ्यास के बाद लौटते हसन अली से बॉउंड्री पर खड़ा एक शख्स कहता है- इंडिया में बहुत फैन हैं आपके, इसपर हसन अली जवाब देते हैं- आई लव इंडिया. और कहते हैं इंडिया में तो फैन होंगे ही मेरे.  

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ही नहीं हसन अली ने भी अपनी शादी भारतीय लड़की से रचाई है. साल 2019 में हसन अली ने हरियाणा की रहने वाली शामिया आरजू  से निकाह किया था. हसन अली समय-समय पर अपनी बयानों और एक्शन्स को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: राशिद खान T20I के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने, देखें टॉप-5 गेंदबाज

हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 21 टेस्ट, 60 ODI और 49 टी20  इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 21 टेस्ट में 24.57 की औसत से 77 विकेट चटकाए हैं. ODI में उन्होंने 30.36 की औसत से 91 विकेट झटके हैं. ODI में उनकी इकॉनमी 5.75 की रही है. टी20 इंटरनेशनल में हसन अली ने 23.15 की औसत से 60 विकेट चटकाए हैं. इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 228 विकेट हैं.