इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लगभग सभी टीमों ने 10-10 मुकाबले खेल लिए हैं. नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ये सीजन सबसे निराशाजनक रहा है. आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीता है. इन खिलाड़ियों ने गेम को बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में खत्म किया यानी ये खिलाड़ी अच्छे फिनिशर साबित हुए. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक ने छुई 157 KMPH की रफ्तार, जानें किस भारतीय के नाम सबसे तेज गेंद का RECORD

दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने खेल से सभी को प्रसन्न कर दिया. कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. जब भी आखिरी ओवर में आरसीबी को रनों की आवश्यकता होती है, तब दिनेश कार्तिक अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सामने वाली टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा देते हैं. बता दें कि आईपीएल 2022 के 11 मैचों में दिनेश कार्तिक ने 244 रन बनाए हैं. सीएसके के खिलाफ कार्तिक ने आखिरी ओवर में 16 रन ठोके थे.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: Rishabh Pant हैट्रिक छक्के और बाउंड्री के बाद कैसे श्रेयस की गेंद में फंस गए

राहुल तेवतिया

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस सबसे शानदार प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि अंक तालिका में गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. टीम के लिए राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने शानदार खेल दिखाया. गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया को 9 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. राहुल तेवतिया का बेस प्राइस सिर्फ 40 लाख रुपये था. राहुल तेवतिया ने गुजरात को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने ऑडियन स्मिथ के आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं, आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 43 रनों की अहम पारी खेली थी. आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया ने 10 मुकाबलों में 190 रन बनाए हैं. राहुल गुजरात टाइटंस के लिए बेस्ट फिनिशर साबित हो रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Tewatia (@rahultewatia20)

यह भी पढ़ेंः ‘ठुकरा के मेरा प्यार…’, SRH ने देखा डेविड वॉर्नर का इंतकाम

रिंकू सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंदों में सिर्फ 43 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक लंबा छक्का शामिल था. इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 23 रन ठोके. घरेलू टूर्नामेंट्स में रिंकू ने शानदार खेल दिखाया है.

View this post on Instagram

A post shared by Rinku ? (@rinkukumar12)

यह भी पढ़ें: Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस