आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 50वां मैच में दिल्ली और हैदराबाद के बीच काफी रोमांच दिखा. जहां एक ओर डेविड वार्नर ने 92 रन की नाबाद पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया. वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने हैट्रिक छक्का लगाकर माहौल बना दिया. पंत ने श्रेयस गोपाल के ओवर में तीन छक्के और एक चौके लगाए. लेकिन इसके बाद ही पंत श्रेयस की गेंद में फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे.

यह भी पढ़ेंः ‘ठुकरा के मेरा प्यार…’, SRH ने देखा डेविड वॉर्नर का इंतकाम

श्रेयस गोपाल मैच का नौंवा ओवर करने आए थे और क्रिज पर डेविड वार्नर और ऋषभ पंत थे. श्रेयस की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने पहला छक्का लगाया और देखते ही देखते लगातार तीन गेंद पर हैट्रीक छक्के जड़ दिये. इसके बाद पंत ने एक बाउंड्री भी लगा दिया. लेकिन अगली ही गेंद श्रेयस ने पंत को फुलटॉस फेका और दुर्भग्य से पंत उस गेंद में फंस गए और बल्ले से गेंद लगते हुए विकेट में जा घुसी.

य़ह भी पढ़ेंः Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस

आउट होने के बाद पंत कुछ देर तक क्रिज पर खड़े रहे और अपना विकेट गंवाने का उन्हें काफी अफसोस हुआ. वहीं, 22 रन लुटवाने के बाद श्रेयस ने जब पंत को आउट कर दिया तो टीम को काफी खुशी मिली. ऋषभ पंत ने 16 गेंद में 26 रन की आतिशी पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः पृथ्वी शॉ ने महज 22 साल की उम्र में खरीदा आलीशान घर, कीमत आपके होश उड़ा देगी

हालांकि, इसके बाद डेविड वार्नर और रोवमैन पॉवेल ने पारी को अंत तक संभाले रखा. दोनों ही बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की और वार्नर ने 58 गेंद में 92 रन की पारी खेली और रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंद में 67 रन की नाबाद पारी खेली. वार्नर ने 12 चौके और तीन छक्के जड़े. जबकि रोवमैन पॉवेल ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. हैदराबाद के उमरान मलिक सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 52 रन दिया. वहीं, श्रेयस गोपाल ने 3 ओवर में एक विकेट लेकिर 34 रन लुटवाए.

यह भी पढ़ेंः ये बड़ा मुकाम हासिल करने वाले IPL इतिहास के पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा