दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार को मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ नाबाद 92 रन की धमाकेदार पारी खेली. वॉर्नर ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी को अंजाम दिया. बता दें कि कई सीजन में लगातार 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद सनराजइर्स हैदराबाद ने इस सीजन के लिए वॉर्नर को रिटेन नहीं किया था, यही नहीं पिछले सीजन में तो SRH ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के साथ ही प्लेइंग XI से भी बाहर कर दिया था. याद दिला दें कि वॉर्नर की कप्तानी में SRH ने 2016 में टूर्नामेंट जीता था.   

यह भी पढ़ेंः वो प्रदीप सांगवान ही थे, जिनके चलते हमेशा के लिए RCB के हो गए विराट कोहली

डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर का ये 54वां अर्धशतक है. हालांकि, वह अपने पांचवें शतक से चूक गए. आईपीएल में पांच शतक के साथ विराट कोहली और छह शतक के साथ क्रिस गेल ही ऐसा कर सके हैं. वॉर्नर ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी में 12 चौके और 3 छक्के जड़े.  

वॉर्नर के नाबाद 92 और रोवमन पॉवेल के नाबाद 67 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 208 रन का टारगेट दिया. पॉवेल ने 35 गेंद में छह छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 65 रन की धमाकेदार पारी खेली. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया.   

डेविड वॉर्नर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 155 मैच में 41.99 की औसत और 140.58 की स्ट्राइक रेट से 5668 रन बनाए हैं. वह 4 शतक और 54 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 20 बल्लेबाजों में वॉर्नर का औसत सेकेंड बेस्ट है. सिर्फ केएल राहुल का औसत उनसे बेहतर है. 

यह भी पढ़ें: Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस

डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनकी कम कीमत को देखकर तब सभी जानकारों ने हैरानी जताई थी. आंकड़े साफ़ कहते हैं कि वॉर्नर आईपीएल के बेस्ट नहीं तो टॉप-3 बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. 

यह भी पढ़ेंः ये बड़ा मुकाम हासिल करने वाले IPL इतिहास के पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा