बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) की सालों के बाद आईपीएल में वापसी हुई है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेल रहे सांगवान ने आईपीएल 2018 के बाद अपना पहला मैच खेलते हुए शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. प्रदीप सांगवान को विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए देखकर एक किस्सा याद आ गया. 

दरअसल, 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम जब भारत लौटी तब आईपीएल की टीमें तैयार की जा रही थीं. पहला मौका दिल्ली डेयरडेविल्स को मिला और उन्होंने उस अंडर-19 टीम के सदस्य प्रदीप सांगवान को अपने साथ जोड़ा. ऐसे में कोहली दिल्ली के लिए नहीं खेल पाए और हमेशा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होकर रह गए.  

हालांकि, प्रदीप सांगवान अपने करियर में विराट कोहली जैसी ऊंचाइयां नहीं छू सके. दोनों एक ही समय पर अंडर-19 टीम के सदस्य होने के साथ दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं. जहां विराट ने तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी की और 100 टेस्ट खेलने का मुकाम हासिल किया. वहीं, सांगवान भारतीय टीम में कभी जगह भी नहीं बना सके.  

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की तिजोरी लूटने वाले ईशान किशन पर भारी अभिषेक शर्मा का बल्ला!

सांगवान ने 58 फर्स्ट क्लास मैच, 56 लिस्ट ए मैच और 97 टी20 मैच खेले हैं. सांगवान ने फर्स्ट वलास में 178 विकेट चटकाने के साथ 1275 रन भी बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 94 विकेट और टी20 में 100 विकेट हैं.  

आईपीएल में सांगवान ने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात लायंस और गुजरात टाइटंस के लिए कुल मिलकर 40 मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में 32.97 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकॉनमी 8.73 की रही है.  

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा रफ़्तार का सौदागर? उमरान मलिक की इस पाकिस्तानी पेसर के साथ जंग