इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई को बैंगलोर ने 13 रनों से मात दी. इस हार के साथ ही सीएसके की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने चेन्नई को 174 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन इस टारगेट को चेन्नई पूरा नहीं कर सकी और 13 रन से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने महज 22 साल की उम्र में खरीदा आलीशान घर, कीमत आपके होश उड़ा देगी

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.लेकिन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बन गए हैं.

बैंगलोर के खिलाफ रवीन्द्र जडेजा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में 2500 रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बेंगलोर की जीत ने दिल्ली समेत पंजाब, हैदराबाद और कोलकाता की बढ़ाई परेशानी

आपको जानकरी के लिए बता दें कि उन्होंने ने 210 मुकाबलों में 2502 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 26.62 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकलें है. यदि जडेजा की गेंदबाज़ी की बात करें. तो उन्होंने 30.7 की औसत से 181 विकेट हासिल किए है. इस दौरान उनका इकॉनोमी मात्र 7.61 का रहा है.

यह भी पढ़ें: झारखंड के क्रिकेटर की बीच IPL खुली किस्मत, इस टीम में हुआ शामिल

चेन्नई की ओर से खराब बल्लेबाजी ने टीम के सफर को आगे बढ़ने से रोक दिया. मैच के शुरुआत में ही रितुराज गायकवाल 28 रन पर आउट हो गए. हालांकि, डेवोन कोनवे ने 56 रन की पारी खेली लेकिन ये जीत तक पहुंचा न सकी. वहीं, रॉबिन उथप्पा एक रन पर मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद मैक्सवेल ने अंबाती रायडु को 10 रन पर शिकार बनाया. वहीं, मोइन अली ने 34 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की. वहीं, रविंद्र जडेजा ने केवल 3 रन की पारी खेली.

वहीं, कप्तान धोनी जिससे सभी को सबसे ज्यादा उम्मीद थी वह 2 रन बनाकर हेजलवुड के गेंद का शिकार हो गए. इसके बाद प्रिटोरियस भी 13 रन पर आउट हो गए. वहीं, अंत में सिमरजीत सिंह और मेहश थीक्षाना नाबाद रहे लेकिन वह जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: बेंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से हराकर तोड़ा प्लेऑफ का सपना