बाएं हाथ के मीडियम पेसर सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए सीजन के लिए चोटिल सौरभ दुबे की जगह टीम में शामिल किया है. रांची के रहने वाले 21 वर्षीय सुशांत ने चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यूपी के मध्यम गति के तेज गेंदबाज सौरभ दुबे की पीठ में चोट लगी है और वह बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दुबे ने इस सीजन में SRH के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. 

यह भी पढ़ें: लियाम लिविंगस्टन ने 34 चौके और 27 छक्कों के साथ ठोके थे 350 रन

सुशांत कुमार मिश्रा ने अब तक झारखंड के लिए 4 फर्स्ट क्लास मैच और दो लिस्ट ए मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 23.61 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 85.00 के औसत से एक विकेट हासिल किया है. 

सुशांत शर्मा 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस टूर्नामेंट के 5 मैच में उन्होंने 19.85 की औसत से 7 विकेट चटकाए थे. रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी के बाद वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. इस टूर्नामेंट में भारत को फाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया

सुशांत 20 लाख रुपये की कीमत पर SRH से जुड़ेंगे. SRH अपने नौ में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद को अपना अगला मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. 

बता दें कि चोटिल होकर टीम से बाहर हुए सौरभ दुबे ने भी अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने यूपी के लिए 3 फर्स्ट क्लास, 9 लिस्ट ए और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिविंगस्टोन का 117 मीटर वाला दूसरे नंबर पर