सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) ने गुरुवार को मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. ये आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद है और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है. इससे पहले शॉन टेट ने आईपीएल में 157.71 की गति से गेंद फेंकी है. आइए जानते हैं सबसे तेज गेंद फेंकने वाले 5 भारतीय गेंदबाजों को. 

जवागल श्रीनाथ, 1996-97 SA दौरा – 157 kmph

उमरान मलिक, आईपीएल 2022 – 157 kmph 

जसप्रीत बुमराह, एडिलेड 2018 – 153.26 kmph

मोहम्मद शमी, MCG 2014 – 153.2 kmph

नवदीप सैनी (आईपीएल) – 152.85 kmph

(लिस्ट में एक गेंदबाज की सबसे तेज को ही जगह दी गई है. )

यह भी पढ़ें: ‘ठुकरा के मेरा प्यार…’, SRH ने देखा डेविड वॉर्नर का इंतकाम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रिकॉर्ड बनाया. उनकी ये चौथी गेंद 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से फेंकी गई थी. उनकी अगली गेंद 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से फेंकी गई. इसी मैच में वह 154.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भी गेंद फेंक चुके हैं. 

यह भी पढ़ेंः वो प्रदीप सांगवान ही थे, जिनके चलते हमेशा के लिए RCB के हो गए विराट कोहली

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट के नाम आईपीएल इतिहास की सबसे तेंज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. टेट ने साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157.71 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस रिकॉर्ड को अब तक आईपीएल में किसी गेंदबाज ने नहीं तोड़ा है. आपको बता दें, शॉन टेट के नाम दुनिया की दूसरी सबसे तेंज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ 2010 में 161.1 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. जबकि सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है जिन्होंने 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी है. ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली भी सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस