टीम इंडिया और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से खूब रन बह रहे हैं. आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में उनका नाम भी शामिल है और ये कारनामा वह साल दर साल करते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कब और कहां, जानें डिटेल

शिखर धवन ने आईपीएल 2021 में भी शानदार खेल दिखाया था. तब वह 587 रन के साथ चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. एक साल और पीछे जाएं तो उन्होंने आईपीएल 2020 में 144.73 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए थे. इस सीजन में वह सिर्फ केएल राहुल से पीछे रहे थे. उस सीजन में उनके नाम दो शतक और 4 अर्धशतक हैं. आईपीएल 2019 में भी धवन 527 रन के साथ चौथे सर्वधिक रन स्कोरर थे.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा का विराट से भी बुरा हाल, इतनी पारी से नहीं आई एक भी फिफ्टी

आईपीएल 2022 की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 पारियों में 46.13 की औसत से और 124.66 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं. जिसमें नाबाद 88 रन की पारी उनका हाईएस्ट स्कोर है. अभी तक उनसे अधिक रन सिर्फ जॉस बटलर और केएल राहुल के हैं.

शिखर धवन आईपीएल में लगातार प्रदर्शन करने के बावजूद भारत की टी20 टीम से बाहर रह रहे हैं. धवन पिछले करीब एक साल से भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 29 जुलाई 2021 को खेला था. इस आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करने के बाद अगर शिखर धवन को नजरअंदाज किया गया तो ये बहुत बड़ी नाइंसाफी होगी.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन में आईपीएल के प्रदर्शन का बड़ा योगदान होगा.

यह भी पढ़ेंः निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान, जानें उन्होंने क्या कहा