निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस वक्त भारत में आईपीएल 2022 में हैदराबाद की टीम की ओर से खेल रहे हैं. कीरोन पोलार्ड ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था जो वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कर रहे थे. अब उनकी जगह पर निकोलस पूरन को ये जिम्मेदारी दी गई है.

क्रिकेट वेस्टइंडीजन ने 3 मई को निकोलस पूरन को कप्तान घोषित किया. पोलार्ड के कप्तान रहते हुए वह उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे थे. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को वनडे टीम का नया उपकप्तान घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा का विराट से भी बुरा हाल, इतनी पारी से नहीं आई एक भी फिफ्टी

वेस्टइंडीज क्रिकेट की ओर से कहा गया है कि, निकोलस पूरन वेस्टइंडीज पुरुष वनडे और टी20 टीमों की कप्तानी संभालेंगे. पूरन इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप और अक्टूबर 2023 में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी टीम की कमान संभालेंगे.

यह भी पढ़ेंः 3 मैच में 531 रन: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मचा रखा है बवाल

वहीं नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पूरन ने कहा, मैं वेस्टइंडीज टीम का कप्तान नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं उन दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहा हूं, जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक अद्भुत विरासत बनाई है. यह वास्तव में एक प्रतिष्ठित भूमिका है. कप्तान बनना मेरे अब तक के करियर का सबसे बड़ा पल है.

निकोलस पूरन फिलहाल आईपीएल 2022 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. वहीं, इसके बाद वह नीदरलैंड के खिलाफ मैच में फुलटाइम कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. वेस्टइंडीज 31 मई से तीन मैचों की वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.

यह भी पढ़ेंः ट्रेंट बोल्ड की ‘ड्रीम हैट्रिक’, बताया किन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं आउट

गौरतलब है कि, पूरन ने 37 वनडे मैच खेलकर 40.04 की औसत से 1121 रन बनाए हैं. इसके साथ ही एक शतक और 8 अर्धशतक उन्होंने जड़ा है. जबकि टी20 मैच की बात करें तो उन्होंने 57 मैचों में 27.77 की औसत से 1194 रन बनाए हैं.