आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लीग मैच अभी जारी हैं. आईपीएल की 10 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच खेल रहे हैं. वहीं लीग मैच मुकाबले से प्लेऑफ मुकाबले के लिए टीम चुने जाएंगे. इसके बाद प्लेऑफ मैच में दो क्वालिफायर मैच और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. जिसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा का विराट से भी बुरा हाल, इतनी पारी से नहीं आई एक भी फिफ्टी

आपको बता दें, आईपीएल में दो क्वालिफायर मैच और एक एलिमिनेटर मैच खेले जाएंगे. पहला क्वालिफायर मैच 24 मई को खेला जाएगा जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा क्वालिफायर मैच 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ही होगा. इन सभी मैचों से जो टीम फाइनल में पहुंचेगी वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में फाइनल मैच खेलेगी ये 29 मई को होगा. ये सभी मैच शाम के 7.30 बजे होंगे.

यह भी पढ़ेंः 3 मैच में 531 रन: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मचा रखा है बवाल

पहला क्वालिफायर मैच- 24 मई (मंगलवार) कोलकाता ईडन गार्डन्स में 7.30 बजे

एलिमिनेटर मैच- 25 मई (बुधवार) अमहदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7.30 बजे

दूसरा क्वालियफायर मैच- 27 मई (शुक्रवार) कोलकाता ईडन गार्डन्स में 7.30 बजे

फाइनल मुकाबला- 29 मई (रविवार) अमहदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7.30 बजे

यह भी पढ़ेंः निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान, जानें उन्होंने क्या कहा

आपको बता दें, लीग मैच कोरोना की वजह से चार स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. इसमें मुंबई के तीन और एक पुणे के स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, प्लेऑफ के मुकाबले और फाइनल में 100 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी. बीसीसीआई ने अपने निर्देश में कहा है.