टेस्ट क्रिकेट के
इतिहास में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
जिसके फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस फाइनल के बाद
से ही खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन और नॉक-आउट मैचों में हार के सिलसिले को लेकर टीम को लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है. फाइनल हारने के बाद से
ही पूर्व खिलाड़ी और फैंस हार की वजह तलाशने में लगे हैं. इसी बीच भारत के एक
पूर्व सिलेक्टर ने दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा है कि इन्हें अगर
इग्लैंड ले जाते तो जीत सकते थे फाइनल.

यह भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से UAE में खेला जाएगा, 14 नवंबर को होगा फाइनल

कौन हैं वह दो खिलाड़ी
 

भारत के पूर्व
सिलेक्टर शरणदीप सिंह WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम के चयन को देखकर नाखुश हैं. उन्होनें कहा कि WTC फाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए अगर आप अपने 15 सदस्यीय टीम में अपने सबसे बेहतरीन स्विंग बॉलर भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं करते तो यह आपकी
सबसे बड़ी गलती है. इग्लैंड की पिच पर भुवनेश्वर की स्विंग गेंदबाजी घातक हो सकती
थी, भारत फाइनल जीत सकता था.

शरणदीप सिंह ने एक और
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम लेते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में शार्दुल का
प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. भारत अगर शार्दुल को अपने 15 सदस्यीय टीम में शामिल करता तो, फाइनल में बारिश की एंट्री के बाद शार्दुल को भी टीम में
शामिल किया जा सकता था. शार्दुल गेंदबाजी के
साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते थे.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया की ड्यूटी पर 40 क्रिकेटर एक साथ, पहली बार है ऐसा

ऑस्ट्रेलिया मे जीत के
बाद भी भुवनेश्वर को किया नजरअंदाज

शरणदीप ने आगे कहा कि WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रहे पांच टेस्ट की सीरीज
के लिए भुवनेश्वर को नहीं चुनना चौंकाने वाला है. साथ ही उन्होंने शार्दुल के नाम को लेकर भी निराशा जताई, जो इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत में शामिल
थे.

बता दें कि शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए हैं, लेकिन WTC फाइनल की 15 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर को वो रिकॉर्ड जो विराट कोहली के अलावा कोई और नहीं तोड़ सकता! आज ही बना था

शरणदीप ने PTI को बताया,
“दो दिन पहले चुनी गई प्लेइंग इलेवन में दो
स्पिनर थे. लेकिन इसे बदला जाना चाहिए था क्योंकि परिस्थितियां बारिश के बाद तेज
गेंदबाजी के अनुकूल हो गई थीं.”

उन्होंने आगे कहा, “आपने दो
स्पिनरों (रविनचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा) को चुना क्योंकि वे बल्लेबाजी कर
सकते हैं. लेकिन एकमात्र तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता था वह शार्दुल थे और वह
15 सदस्यीय टीम में भी नहीं थे.”

यह भी पढ़ेंः पिछली 14 पारियों में सिर्फ 345 रन: टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली