कोरोना की वजह से क्रिकेट पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या डॉमेस्टिक. भारत में कोरोना की दूसरी
लहर के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी बीच सीजन में ही स्थगित करना पड़ा था. जिसके बाद से ही आशंकाएं जताई जा रही थीं कि इस साल यानी 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जो पहले भारत में खेला जाना था, उसे किसी और जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा. कुछ ऐसा ही हुआ. भारत में कोरोना की
तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते अब टी20 विश्व कप भारत में नहीं आयोजित होगा.

ख़बरों के मुताबिक़, BCCI टूर्नामेंट को UAE में कराने की मांग कर चुका है. बीसीसीआई जल्द ही आधिकारिक तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट करने के बारे में आईसीसी को बताएगा.

ये भी पढ़ें: पिछली 7 पारी में सिर्फ 83 रन: इस भारतीय बल्लेबाज के लिए उल्टी गिनती शुरू

कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप

ESPNcricinfo पर छपी खबर के मुताबिक़, अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि भारत इस
साल के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा. बल्कि अब UAE में आईपीएल के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप भी आयोजित किया जाएगा. इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक इस वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएगें. 14 नवंबर को फाइनल खेले जाने की उम्मीद है. आईपीएल के स्थगित
होने के बाद ज्यादातर देशों को भारत में टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट को कराने से आपत्ति
थी. जिसके बाद खुद BCCI ने ICC के सामने वर्ल्ड कप UAE में कराने का प्रस्ताव रखा है. 

ये भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने इन्हें बताया WTC Final में हार का कारण, आप जानते हैं किसे

BCCI को होगा भारी नुकसान  

टी20 विश्व कप जैसा बड़ा इवेंट भारत में न होने से BCCI को निराशा हो सकती है. पहले भी भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर
चुका है, यह दूसरा मौका था जब भारत को टी20 विश्व कप की मेजबानी मिली थी. जो
कोरोना की वजह से अब दूसरे देश में कराना पड़ रहा है. UAE में भारतीय दर्शक उतनी
बड़ी संख्या में नहीं पहुंच सकेंगे जितने भारत में हो सकते थे. अगर टी20 वर्ल्ड कप
भारत में होता तो टीम इंडिया के लिए यह एक प्लस पॉइंट की तरह होता, जिससे भारतीय
टीम के जीतने की उम्मीदें और बढ़ जातीं.

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से ऐसी उम्मीद न थी, एक कीवी वेबसाइट ने विराट के गले में दिखाया पट्टा