टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पिछली 14 परियों में एक भी शतक नहीं लगाया है. हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक आये हैं. विराट का टेस्ट क्रिकेट में ये बुरा दौर शुरू हुआ था न्यूजीलैंड दौरे से. जहां 4 पारियों में वह सिर्फ 38 रन बना पाए थे. विराट का आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में आया था. 

ये भी पढ़ें: पिछली 7 पारी में सिर्फ 83 रन: इस भारतीय बल्लेबाज के लिए उल्टी गिनती शुरू

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट खेला, जहां उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 4 टेस्ट की सीरीज और फिर सॉउथैंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल. इन 8 टेस्ट मैच में विराट ने तीन बार पचास का आंकड़ा तो पार किया, लेकिन एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे. 

विराट ने WTC फाइनल में- 44 और 13 रन की पारी खेली, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में- 0, 27, 62, 0, 72 और 11 रन की पारियों को अंजाम दिया. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला था, इसमें उन्होंने 74 और 4 रन की पारियां खेली थीं. उससे पहले न्यूजीलैंड का वो दौरा जहां टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ़ हो गया था. विराट ने कीवी टीम के खिलाफ- 2, 19, 3 और 14 रन की पारियां खेली थीं. 

ये भी पढ़ें: 7 पारी में 12 की औसत से 76 रन: क्या शुभमन गिल को WTC फाइनल में खिलाना चाहिए था?

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का ये बिना शतक का सबसे बड़ा सूखा है. इससे पहले विराट को अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने के लिए 13 पारियों का इंतजार करना पड़ा था. अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, सभी को उनसे इस दौरान शतक की उम्मीदें होंगी. 

ये भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने इन्हें बताया WTC Final में हार का कारण, आप जानते हैं किसे