India Women vs South Africa Women (IND W vs SA W) ODI: आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से हार चुकी है और वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्य दिया था. देश यही उम्मीद लगा रहा था कि टीम इंडिया जीती तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. आखिरी ओवर में भारत को मिले 2 विकेट, नोबॉल ने बिगाड़ा खेल. आखिरी ओवर में भारत को दो विकेट मिले थे, लेकिन नो बॉल के कारण भारत को हार मिली.

यह भी पढ़ें: MI vs DC: सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए पहले मैच में खेलेंगे या नहीं?

आखिर की 6 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका को केवल 7 रनों की जरूरत थी. साउथ अफ्रीका टीम ने 4 विकेट के बावजूद स्कोर 210 रन के पार पहुंचा दिया था. टीम को जीत के लिए तब भी 48 बॉल पर 64 रन की जरूरत थी. जबकि टीम इंडिया को विकेट की तलाश थी. आखिर में, इस बार स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपनी ही बॉल पर क्लो ट्रायॉन को कैच आउट किया. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों में 20 रनों की जरूरत थी,

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 274 रनों से पहले रोकना था. स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, मिताली राज ने भारतीय टीम के लिए हाफ सेंचुरी स्कोर की जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों का लक्ष्य दिया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कप्तान जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही किया बड़ा कारनामा