इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो गई है. आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करना चाहेगी, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत दिल्ली की अगुवाई करेंगे. इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक शानदार खबर सामने आई है. चोट के कारण से टीम से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) वापस आ गए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कप्तान जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही किया बड़ा कारनामा

वैसे, सूर्यकुमार कुमार शायद ही पहला मुकाबला खेलें और उनके दूसरे मुकाबले से खेलने की संभावना है. सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद से ही टीम से बाहर थे. मैच में सूर्यकुमार का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था. मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने सूर्यकुमार यादव के टीम से जुड़ने पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. मुंबई इंडियंस ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, ‘एकच वादा.बोला रे पलटन.’

यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली-मुंबई के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां लाइव देख सकेंगे मैच

IPL में सूर्यकुमार का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन से पहले में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया था. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार ने आईपीएल करियर में अब तक 115 मैच खेले है. जिसमें 29.26 की औसत से 2341 रन बनाए हैं. इसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं. सूर्यकुमार ने आईपीएल 2021 में 143.43 की स्ट्राइक रेट और 22 की औसत से 317 रन बनाए थे. सूर्यकुमार इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन कर के 2022 में ही ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में जगह पक्‍की करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने की मलिंगा की बराबरी,बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

आंकड़ों में मुंबई बनाम दिल्ली मैच

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक 30 मैच खेले गए हैं. इसमें से मुंबई ने 16 और दिल्ली ने 14 मैच जीते हैं.ऐसे इस आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है. ऑन पेपर दिल्ली की टीम मजबूत तो दिख रही है, लेकिन मुंबई को कम आंकना उनके लिए बड़ी भूल होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 का पहला मुकाबला हारी CSK, कप्तान जडेजा ने बताई कहां हुई चूक

सीजन 15 में मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडे, एन तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, इशान किशन, डेवाल्‍ड ब्रेविस, डेनियल सेम्‍स, टायमल मिल्‍स, टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, सिल थंपी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, बे मोहम्‍मद अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, फेबियन एलेन और आर्यन जुयाल.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 के पहले ही मैच में धोनी की आतिशी पारी, फैंस बोले- हमारे साथ छल हुआ है