इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो गई है. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2022 के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. रविवार को आईपीएल का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करना चाहेगी, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत दिल्ली की अगुवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने की मलिंगा की बराबरी,बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
यह मैच आईपीएल के 15वें सीजन का दूसरा मुकाबला होगा और फैंस की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई हैं. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. हर कोई यह जानने की कोशिश में है कि संडे को होने वाले इस मैच का लुत्फ कब और कैसे उठाया जाए. आइए आपको बताते है इससे जुड़े सभी सवालों के बारे में.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 का पहला मुकाबला हारी CSK, कप्तान जडेजा ने बताई कहां हुई चूक
कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला?
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का इस सीजन में पहला मैच होगा. यह मैच दोपहर 3:30 बजे से होगा और टॉस 3 बजे होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 के पहले ही मैच में धोनी की आतिशी पारी, फैंस बोले- हमारे साथ छल हुआ है
कैसा रहेगा मौसम का हाल
आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों को कोरोना के बीच ज्यादा ट्रैवल न करना पड़े और नियमों का पालन हो सके इसे ध्यान में रखते हुए लीग स्टेज के सभी मैच महाराष्ट्र में आयोजित कराए जा रहे हैं. मुंबई के मौसम के हाल की तो रविवार को यहां का तापमान 33 से 26 डिग्री सेल्सियस होने वाला है. हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है. ह्यूमिडिटी 58 प्रतिशत होगी. आसमान धूप खिली होगी. इस दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है.
DC vs MI के बीच 27 मार्च को खेला जानेवाला मैच लाइव कहां देखें?
DC vs MI के खेला जानेवाला पहला IPL 2022 का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कोलकाता ने लिया 2021 फाइनल का बदला, चेन्नई को 6 विकेट से कूटा
संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, संजय यादव, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स.
मुंबई इंडियंस संभावित XI: टिम सेफर्ट, पृथ्वी शॉ, केएस भरत, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया/कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: रवींद्र जडेजा की वाइफ धोनी को लेकर हुईं इमोशनल, कही ये बड़ी बात