भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ICC टी20 प्लेयर्स रैंकिंग (ICC Men’s Player Rankings) में लंबी छलांग लगाई है. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में एक शतक जड़ने के साथ 5 पारियों में 92.00 की औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए थे. इसी का फायदा विराट को टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (T20I Batting Rankings) में मिला है. विराट के अलावा श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने भी लंबी छलांग लगाते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग (T20I Bowling Rankings) में छठा स्थान हासिल किया है. 

यह भी पढ़ें: Carpe Diem का क्या मतलब होता है? विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम बायो में क्यों लिखा है

कोहली ने एशिया कप के दौरान अपने करीब तीन साल के शतक के सूखे को खत्म किया. विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी. विराट ने 14 स्थानों की छलांग लगाते हुए ताजा रैंकिंग में 15वां स्थान (Virat Kohli T20I Ranking) हासिल किया है. भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव चौथे पर और रोहित शर्मा 14वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले भारतीय स्क्वॉड में हुए छह बदलाव, कप्तान भी बदला

हसरंगा भी एशिया कप के दौरान शानदार थे. उन्होंने टूर्नामेंट के छह मैचों में 9 विकेट हासिल किए. हसरंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए थे. उन्होंने तीन स्थान की छलांग के साथ छठा स्थान हासिल किया है. साथ ही उन्होंने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में सात स्थानों की सुधार के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार 4 स्थान की छलांग के साथ 7वें नंबर पर आ गए हैं. 

शकीब अल हसन नंबर एक ऑलराउंडर  

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन एशिया कप के बाद अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को पछाड़ते हुए नए नंबर एक T20I ऑलराउंडर बन गए हैं. वह नबी से दो रेटिंग अंक आगे हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 WC Squad: फैंस को लगता है BCCI इन 5 खिलाड़ियों से खुन्नस निकाल रही है

T20I में टॉप-10 बल्लेबाज 

मोहम्मद रिजवान, एडन मार्करम, बाबर आजम, सूर्यकुमार यादव, डेविड मलान, ऐरॉन फिंच, डिवॉन कॉनवे, पथुम निशंका, मोहम्मद नसीम और रीजा हेंड्रिक्स. 

रोहित शर्मा (14वें) और विराट कोहली (15वें).

यह भी पढ़ें: India T20 WC Squad: ईशान किशन और संजू सैमसन क्यों नहीं? यहां जानें कारण

T20I में टॉप-10 गेंदबाज 

जॉस हेजलवुड, तबरेज शम्सी, आदिल रशीद, एडम जैम्पा, राशिद खान, वनिंदू हसरंगा, भुवनेश्वर कुमार, महीश थीकक्षणा, मुजीब उर रहमान और अकील होसेन.  

युजवेंद्र चहल (27वें).