भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है, लेकिन पिछले टी20 वर्ल्ड कप से टीम काफी बदली-बदली है. यहां तक कि टीम का कप्तान भी बदल चुका है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: T20 WC Squad: फैंस को लगता है BCCI इन 5 खिलाड़ियों से खुन्नस निकाल रही है

टी20 वर्ल्ड कप 2021 की बात करें तो भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार मिलने के बाद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी. हालांकि, इस बार टीम नए कप्तान और कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी. आइए देखें 2021 की तुलना में 2022 की टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्या बदलाव हुए हैं- 

* विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान हैं

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा स्क्वॉड में शामिल

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम में 

* मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टीम में शामिल हुए हैं 

* लेग स्पिनर राहुल चाहर की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को स्क्वॉड में जगह मिली 

यह भी पढ़ें: India T20 WC Squad: ईशान किशन और संजू सैमसन क्यों नहीं? यहां जानें कारण

2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.

स्टैंडबाय खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

यह भी पढ़ें: T20 WC के साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, देखें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.