Rishabh Pant Knee Surgery News in Hindi: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर को दिल्ली
से रुड़की जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे. दुर्घटना के दौरान उन्हें माथे और
घुटने में चोट लग गई. उनका लिगामेंट भी बहुत बुरी तरह से घायल हो गया था. बेहतर
इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया था. अब पंत के फैंस के लिए
एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T20 Pitch Report, Weather in hindi: जानें राजकोट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

पंत की हुई सफल सर्जरी

टीम इंडिया के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर
है. क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में
सफलतापूर्वक की गई. वह मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
डॉ. परदीवाला और उनकी टीम ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पंत का ऑपरेशन किया, जो करीब दो से
तीन घंटे तक चला.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli और Rohit Sharma अब नहीं खेलेंग T20 क्रिकेट!

पंत का भयानक एक्सीडेंट हुआ था

25 वर्षीय
ऋषभ पंत 30 दिसंबर
की सुबह अपनी मां से मिलने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. तभी उनकी कार डिवाइडर से
जा टकराई. इस दौरन हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को कार से बाहर
निकाला और अस्पताल ले गए. पंत जैसे ही कार से बाहर निकले, उसमें आग पूरी
तरह से लग गई. उनकी MRI स्कैन
रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं है. पंत के साथ बीसीसीआई लगातार संपर्क में है.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T20I: आखिरी टी20 मैच में कटेगा शुभमन का पत्ता! ईशान किशन के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुकें हैं ऋषभ

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के
क्रिकेट खेल चुकें हैं. वह विस्फोटक बल्लेबाजी के माहिर हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी
के साथ-साथ ऋषभ अपनी विकेट किप्पिंग के लिए भी जानें जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ उन्होंने अकेले अपने दम पर सीरीज जिताई थी. पंत ने अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं.