IND vs SL 3rd T20 Pitch Report, Weather in hindi: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 7 जनवरी 2023 को 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट, गुजरात (Saurashtra Cricket Association pitch report in hindi) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था. वहीं, दूसरा मुकाबला श्रीलंका ने. सीरीज 1-1 से बराबर है, जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वो ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. चलिए मुकाबला शुरू होने से पहले आपको राजकोट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Rajkot Stadium Pitch Report in Hindi) और मौसम (Rajkot Weather Report in Hindi) का हाल बताते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T20 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका टी-20 मैच? जानें

भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SL 3rd T20 Rajkot Stadium pitch report in hindi)

राजकोट स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. हालांकि दूसरी पारी में यहां गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. बता दें कि अब तक इस मैदान पर 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की और एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T20I: आखिरी टी20 मैच में कटेगा शुभमन का पत्ता! ईशान किशन के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

कैसा रहेगा राजकोट का मौसम? (Rajkot Weather Report in Hindi)

7 जनवरी 2023 शनिवार को राजकोट में दिन में धूप और कुछ बादल छाए रहेंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका का मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस इस फाइनल मुकाबले का आनंद उठा सकेंगे. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.