भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 3rd T20I) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 7 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. श्रीलंका ने दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है. 7 जनवरी को खेला जाने वाला आखिरी मैच निर्णायक साबित होगा. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बड़े बदलाव कर सकते हैं. पहले खेले गए दो मैचों में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है ऐसे में उनकी जगह किसी युवा बल्लेबाज को आजमाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T20I Rajkot Weather report hindi: तीसरे टी20 मैच से पहले जानें कैसा रहेगा राजकोट का मौसम

इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

23 साल के शुभमन गिल ने सीरीज के पहले दो मैचों में सिर्फ 12 रन बना सके हैं. सीरीज के पहले मैच में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए उन्होंने 5 गेंदों में केवल 7 रन बनाए, जबकि दूसरे टी20 में उन्होंने 3 गेंदों में केवल 5 रन बनाए. वहीं, युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaekwad) को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है, वह आखरी मैच में शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli और Rohit Sharma अब नहीं खेलेंग T20 क्रिकेट!

टी20 क्रिकेट में अब तक का प्रदर्शन

अब तक रुतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.88 की औसत से 135 रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक लगाया है. हालांकि पिछले कुछ समय से वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. इसके बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिल पाई.

यह भी पढ़ें: Saurashtra Cricket Association stadium pitch report hindi: एससीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.