भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगभग एक दशक तक टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम साझा किया. उन्होंने काफी लंबे समय तक धोनी के नेतृत्व में खेला और 2007 (टी20) और 2011 विश्व कप में खिताब जीतने में अहम भूमिका भी निभाई. आपको जानकारी के लिए बता दें कि काफी साल के बाद अब गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर प्रतिक्रिया दी है. गौतम गंभीर ने यूट्यूब चैनल पर जतिन सप्रू से बात करते हुए धोनी की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धोनी को पसंद नहीं करने की बात सच नहीं है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का ये दिग्गज कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ, दुनियाभर के बॉलर तरसते रहे

पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा “धोनी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मैंने इसे ऑन एयर कहा है, मैं इसे 138 करोड़ लोगों के सामने कहीं भी कर सकता हूं, अगर कभी जरूरत पड़ी, तो मुझे उम्मीद है कि उसे जीवन में कभी जरूरत नहीं होगी, मैं उसके बगल खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा, उसके बाद उसने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है और वह जैसा इंसान रहा है.”

यह भी पढ़ें: IPL टूर्नामेंट से पहली बार दूर रहेंगे ये 3 खिलाड़ी, बदल देते थे मैच का रूख

बता दें कि गौतम गंभीर ने वर्ष 2003 में भारत में पदार्पण किया, जबकि धोनी ने वर्ष 2004 में पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एक युवा टीम ने उद्घाटन टी20 विश्व कप में जीत हासिल की. गंभीर ने फाइनल में 75 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कुमार संगकारा ने सुरैश रैना के अनसोल्ड होने का खोला राज

धोनी ने 2008 में ऑल-फॉर्मेट कप्तान के रूप में पदभार संभाला और वर्ष 2011 में टीम को एक और विश्व कप जीत हासिल कराई. महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे विकेट के लिए 109 रनों की यादगार साझेदारी की. धोनी ने 91 रन और गंभीर ने 97 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:  बेन स्टोक्स ने 6 छक्कों के साथ उड़ा दिया गर्दा, बेतहाशा कुटाई कर ठोका रिकॉर्ड शतक