इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) भी IPL के 15वें सीजन की तैयारियों में जुटी है. राजस्थान ने ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदकर बेहतर टीम बनाया है. टीम ने युजवेंद्र चहल, अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पाडिक्कल, शिमरॉन हेटमेयर, जिमी नीशामा जैसे खिलाड़ियों को खरीद कर शामिल किया है. वहीं, राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा ने आईपीएल ऑक्शन पर चर्चा की और सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने का बड़ा कारण बताया.

यह भी पढ़ेंः महेंद्र सिंह धोनी का ‘जर्सी नंबर 7’ क्यों? खुद किया खुलासा

श्रीलंका के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने बताया कि, अब टीमें ऑक्शन में नाम और पिछले प्रदर्शन की बजाए भविष्य को देखते हुए खिलाड़ियों का चुनाव करती है. संगाकार ने सुरेश रैना को लेकर कहा, ‘इसे देखने के अलग-अलग तरीके हैं. जैसे-जैसे समय बीतते हैं, खिलाड़ी बदलते रहते हैं और युवा खिलाड़ियों द्वारा नई प्रतिष्ठा भी बनाई जाती है.’ संगकारा ने रैना का उदाहरण भी दिया.

उन्होंने कहा, जैसे सुरेश रैना के मामले में IPL में उनकी प्रतिष्ठा शानदार है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. वह सीजन दर सीजन सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं. जब आप बारीक विवरण में जाते हैं, तो शायद रैना आने वाले सीजन के लिए उपयुक्त नहीं हैं… यह सभी विवरण अब क्रिकेट एनालिस्ट, कोच और मालिक देखते हैं.’

यह भी पढ़ेंः पहले कोहली-शास्त्री, अब रोहित खत्म करने पर तुले हैं इस खिलाड़ी का करियर

संगाकारा ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की चर्चा की और कहा, उन्हें चाहे आप कप्तान के रूप में देखें या आगे आनेवाले भविष्य के लिए राजस्थान के खिलाड़ी के तौर पर वह टी20 क्रिकेट के फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. उनमें वह क्षमता है जो आप एक टी20 खिलाड़ी में देखना चाहिते हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच 29 मार्च को खेलेगा. जिसमें उसकी भिड़ंत पुणे में सनराइजर्स हैदाराबाद के विरूद्ध होगी.

यह भी पढ़ेंः यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद भड़के पृथ्वी शॉ ने दे दिया बड़ा बयान