इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली है. अपनी 128 गेंदों की पारी के दौरान स्टोक्स ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. 

बेन स्टोक्स ने महज 128 गेंद में छह छक्कों और 11 चौकों से सजी पारी में 120 रन बनाए. स्टोक्स की इस पारी की मदद से दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 507 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. 

बेन स्टोक्स ने इस शतकीय पारी को अपने दिवंगत पिता गेरार्ड स्टोक्स को समर्पित किया. स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 153 रन की शानदार पारी खेली. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं.  

स्टोक्स ने स्पिनर वीरासामी पर्मौल और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जमकर कुटाई की. उन्होंने जोसेफ के एक ओवर में लगातार तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बटोरे. वह 23 रन के स्कोर से 89 रन के स्कोर तक महज 37 गेंद में पहुंचे. जोसेफ के ओवर में 20 रन बटोरने के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे किए. 

ये बेन स्टोक्स के करियर का 11वां टेस्ट शतक है और उनके पिता के निधन के बाद पहला. स्टोक्स ने 2021 के अंत में वापसी के बाद ये पहला शतक जड़ा. शतक के दौरान 5000 टेस्ट रन पूरे करने वाले स्टोक्स का नाम एक ख़ास लिस्ट में भी शुमार हो गया. 

यह भी पढ़ेंः पहले कोहली-शास्त्री, अब रोहित खत्म करने पर तुले हैं इस खिलाड़ी का करियर

स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने और 150 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. वह गैरी सॉबर्स, इयान बॉथम, कपिल देव, कार्ल हूपर और जैक कालिस जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में 5000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी:

गैरी सॉबर्स- 93 टेस्ट में 8032 रन और 235 विकेट

इयान बॉथम – 102 टेस्ट में 5200 रन और 383 विकेट

कपिल देव- 131 टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट

जैक कालिस – 166 टेस्ट में 13289 रन और 292 विकेट

बेन स्टोक्स* – 78 टेस्ट में 5021* रन और 170 विकेट

कार्ल हूपर- 102 टेस्ट में 5762 रन और 114 विकेट

दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. उससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीत दर्ज की थी. 

यह भी पढ़ेंः यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद भड़के पृथ्वी शॉ ने दे दिया बड़ा बयान