इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो गई है. कार्तिक 1 जून 2022 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि आज के समय में दिनेश कार्तिक जिस ऊंचाई पर हैं. वहां तक पहुंचना कार्तिक के लिए इतना सरल नहीं था. उनकी पत्नी और उनके खास दोस्त तक ने कार्तिक को धोका दिया, जिसकी वजह से वह अपनी जिंदगी से इतने परेशान हो गए थे कि सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे.

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक: पहले तलाक, फिर टीम से हुए बाहर, अब करेंगे शानदार कमबैक

वर्ष 2007 से 2011 के बीच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बाद भारतीय टीम में कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दूसरा विकल्प माना जाता था. यदि धोनी को टीम से आराम मिले तो कार्तिक विकेट के पीछे नजर आते. घरेलू क्रिकेट में कार्तिक का बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनको तनिलनाडु की टीम का कप्तान भी बनाया गया. लेकिन एक झटके में सब खत्म हो गया.

वर्ष 2007 में दिनेश ने अपने बचपन के दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी. शादी के बाद कुछ साल बाद कार्तिक के दोस्त और तमिलनाडु टीम में उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय से निकिता का अफेयर चलने लगा. वह मुरली के बच्चे की मां बनने वाली थी. इस बात की जानकारी कार्तिक के अलावा तमिलनाडु के सभी खिलाड़ियों को थी. एक दिन अचानक से कार्तिक को इस सच्चाई के बारे में पता चला.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में किस बल्लेबाज ने बल्लेबाजी में अपने नाम किया कौन सा रिकॉर्ड्स

कार्तिक सुसाइड करने जा रहे थे

दोनों के बीच तलाक के बाद निकिता मुरली विजय के साथ रहने लगीं. आईपीएल में मुरली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने लगे. उनका चयन भारतीय टीम में हुआ. वहीं, कार्तिक का प्रदर्शन के स्तर लगातार गिरता जा रहा था. उनको टीम से बाहर कर दिया गया था. खराब प्रदर्शन कि वजह से तमिलनाडु की टीम की कप्तानी वापस लेकर मुरली विजय को दे दी गई. कार्तिक डिप्रेशन में चले गए. वो अपनी जिंदगी से इतने परेशान हो गए कि सुसाइड करने की सोचने लगे. आईपीएल में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे.

जिम जाना कर दिया बंद

इसके बाद कार्तिक ने अपनी ट्रेनिंग तक छोड़ दी थी और जिम जाना भी बंद कर दिया था. उनके ट्रेनर ने उनके घर जाकर देखा कि कार्तिक देवदास की तरह दाढ़ी बढ़ाए हुए एक कोने में बैठे हैं. ट्रेनर ने उनको कहा कि वे अपनी ट्रेनिंग फिर शुरू करें. इसके बाद वह जिम जाने लगे और जिम में दिनेश की मुलाकात दीपिका पल्लीकल से हुई. दिनेश और दीपिका की दोस्ती अच्छी हो गई. कार्तिक नेट्स पर दोबारा अभ्यास करने लगे और घरेलू मैचों में भी रन बनाने लगे.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 fastest ball: सीजन के 5 सबसे तेज गेंदबाज, पहले पर लॉकी फर्ग्यूसन

कार्तिक को लगा उनका समय समाप्त हो गया है

34 साल की उम्र में कार्तिक की आईपीएल में कप्तानी चली गई तब वे रिटायर होना चाहते थे और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते थे. दीपिका ने 2021 में जुड़वा बेटों को जन्म दिया. इस समय कार्तिक ने खेलना बंद कर दिया। वे कॉमेंट्री करने लगे और इस फील्ड में भी वह पूरी तरह छा गए.

IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स कार्तिक को टीम में लेना चाहती थी

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिनेश कार्तिक से बात की थी कि वो उन्हें अपनी टीम में लेना चाहते हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई लगातार कार्तिक पर बोली लगा रही थी. लेकिन RCB की टीम ने बाजी जीत ली. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 5 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में फ्लॉप रहे Team India के ये दिग्गज खिलाड़ी, बनाए सिर्फ 1000 रन