कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है. बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में भारत की महिला टीम ने अपने आख़िरी ग्रुप मैच में विरोधी टीम कनाडा को 3-2 से शिकस्त दी. इस मैच में भारत की तरफ से सलिमा टेटे, नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने गोल किए. 

यह भी पढ़े: VIDEO: CWG में छाया सिद्धू मूसेवाला का स्टाइल! विजय ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

भारत ने हॉकी में ग्रुप में चार में से तीन मैच जीते हैं. उसने घाना को 5-0 से और वेल्स को 3-1 से हराया था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हार मिली थी. अब पांच अगस्त को सेमीफाइनल मे भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. बता दें कि CWG 2022 में भारत अबतक 14 मेडल (5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज) जीत चुका है. भारत अब तक लॉन बोल्स में एक, टेबल टेनिस में एक, बैडमिंटन में एक, जूडो में दो और वेटलिफ्टिंग में 9 मेडल जीत चुका है.

यह भी पढ़े: CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक

भारतीय महिला हॉकी टीम पांचवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची है. साल 2018 में भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं. लेकिन तब सेमीफाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों 6-0 से करारी हार मिली थी. 

यह भी पढ़े: CWG 2022: भारतीय बैडमिंटन टीम Gold Medal मैच हारी, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

हॉकी महिला टीम का प्रदर्शन

मुकाबले में भारत की सलिमा टेटे ने टीम के लिए पहला गोल किया. भारत को तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर टीम ने पहला गोल किया. टीम इंडिया की नवनीत कौर ने 22वें मिनट में भारत के लिए दूसरा गोल किया. इसके बाद कनाडा की ब्रिएन स्टेयर्स ने 23वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया था. लेकिन भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में आक्रामक रुख अपनाया और 51वें मिनट में लालरेम्सियामी ने टीम के लिए तीसरा गोल कर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी.