कई बार आपने भी सुना होगा की कलाकार (Artist) कभी नहीं
मरता. जी हां, भारत के दिग्गज सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को भले ही उनके दुश्मनों
ने मार दिया हो. लेकिन आज भी सिद्धू मूसेवाला अपने फैंस की यादों में जिंदा हैं.
यहां तक कि सिद्धू मूसेवाला का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) तक पहुंच गया है. आपको
बता दें कि इन दिनों बर्गिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन हो रहा है. वहीं टूर्नामेंट
के पांचवें दिन वेटलिफ्टर विकास ठाकुर (Weightlifter Vikash Thakur) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal) दिलाया. इस जीत के बाद विकास ने मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए उनके ही अंदाज
में थाई पर हाथ मारते हुए जश्न भी मनाया. इस पल को जिसने भी देखा सभी को
सिद्धू मूसेवाला की याद आ गई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Tejaswin Shankar?

दरअसल, विकास मूसेवाला के बहुत बड़े फैन हैं. आजतक
की एक रिपोर्ट की मानें तो जब मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था. उस वक्त
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से आने वाले वेटलिफ्टर विकास को गहरा सदमा सा लगा था. जिसके चलते विकास
ने दो दिन तक खाना (Food) नहीं खाया था. आपको बता दें कि विकास ने पांचवें दिन पुरुषों के
96 किग्रा इवेंट में कुल 346 किग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मैच
जीतने के साथ ही विकास ने तुरंत मूसेवाला के अंदाज में जश्न मनाया. इसका वीडियो (Vikash Thakur Sidhu Moosewala Step Viral Video) भी
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने सिद्धू मूसेवाला को ऐसे दी श्रद्धांजलि.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सीमा पुनिया?

वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) से संबंध रखने वाले विकास ठाकुर ने
बताया था कि कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) तक पहुंचने के उनके इस सफर में पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू
मूसेवाला के गानों का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है. वहीं उन्होंने मैच के बाद
कहा कि  ‘पंजाबी थप्पी सिद्धू मूसेवाला को
श्रद्धांजलि थी. मैं उनसे कभी मिला नहीं, लेकिन उनके गीत हमेशा मेरे साथ रहेंगे और प्रेरणा देते रहेंगे. मैं
हमेशा उनका बड़ा फैन रहा हूं. यहां आने तक मैंने उनके ही गाने सुने थे. उनकी हत्या
के बाद मैंने दो दिन तक खाना नहीं खाया था.’