पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या को 5 महीने से अधिक समय हो चुका है. इस बीच 30 अक्टूबर को सिद्धू मूसेवाला के घर पर सिंगर के फैंस पहुंचे. इस दौरान पीड़ित के परिवार ने न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने सरकार और सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर इंसाफ ना मिला तो देश छोड़कर चले जाएंगे’. 

यह भी पढ़ें: C-295 विमान 10 टन का वजन लेकर भर सकता है उड़ान, खासियत सुन दंग रह जाएंगे आप

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, ‘मेरे बच्चे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. पुलिस इसे गैंगवार की घटना के तौर पर दिखाना चाहती है. मैंने अपनी समस्याएं सुनने के लिए डीजीपी से समय मांगा है. एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा और देश छोड़ दूंगा.’

यह भी पढ़ें: New Rules From 1st November: 1 नवंबर से होंगे ये 4 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर!

नवभारत टाइम्स न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले बीते दिनों सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि हम सरकार और पुलिस से सिद्धू मूसेवाला की मौत के लिए न्याय की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों को रिमांड पर लेना महज दिखावा है. उनका कहना है कि गैंगस्टर को पुलिस के अधिकारियों के साथ हस्ते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया: शवों में तब्दील हुई हेलोवीन पार्टी, भगदड़ से 100 के ऊपर लोगों की दर्दनाक मौत

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को 2022 को बड़ी ही निर्दयता के साथ बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब वह अपने संबंधित से मिलने के लिए उनके गांव जा रहे थे. इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए शूटर्स नें उन्हें बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया था.