कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में मंगलवार 2 अगस्त को भारतीय बैडमिंटन टीम (Badminton) ने मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. भारत को गोल्ड मेडल मुकाबले में मलेशिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिर्फ पीवी सिंधु ही अपना मैच जीत सकीं. बाकी सभी को हार का सामना करना पड़ा.  हार के चलते भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. अब भारत के CWG 2022 में कुल 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं. 

बता दें कि 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था. हालांकि, इस बार मलेशिया सुनहरा पदक जीतने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 India Schedule 3 August: भारतीय मुक्केबाज दिखाएंगे दम, एथलेटिक्स और स्क्वैश में मेडल मैच

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मलेशिया के खिलाफ हुए अपने वीमेंस सिंगल्स के मैच में सीधे सेटों में जीत दर्ज की. जबकि किदांबी श्रीकांत मेंस सिंगल्स में, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी मेंस डबल्स और त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद वीमेंस डबल्स में अपने-अपने मुकाबले हार गए.

पीवी सिंधु ने जीता अपना मैच 

मलेशिया के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच का दूसरा मुकाबला वीमेंस सिंगल्स था, जिसमें वर्ल्ड रैंक में सातवें नंबर पर काबिज पीवी सिंधु का मुकाबला गोह जिन वी से हुआ. सिंधु ने मलेशियाई शटलर को सीधे गेम में 22-20, 21-17 से हरा दिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: टेबल टेनिस में भी भारत ने जीता गोल्ड मेडल, सिंगापुर को हराया

पीवी सिंधु ने पहले गेम की शानदार शुरुआत की और छह अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन मलेशियाई शटलर गोह ने शानदार वापसी की और वह मुकाबले को अंत में 22-20 तक ले गईं. सिंधु ने इस गेम को 22-20 से अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी, लेकिन सिंधु ने अपने अटैकिंग खेल के जरिए 11-7 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद वह पूरे खेल के दौरान गोह पर हावी रहीं और 21-17 से दूसरे गेम में जीत हासिल की.