SA20 League 2023, CT vs JOH Dream11 Team Prediction and Newlands Cricket Ground, Cape Town Pitch Report in Hindi: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (SA20 League 2023) का 7वां मुकाबला एमआई केप टाउन और जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के बीच (CT vs JOH Dream11 Team Prediction in Hindi) 14 जनवरी 2023 को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये टी20 लीग 10 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक चलेगी. चलिए 14 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले से पहले ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट (Newlands, Cape Town Pitch Report in Hindi) जानते हैं.    

यह भी पढ़ेंः New Zealand के खिलाफ Team India के वनडे और टी20 स्कवॉड का ऐलान, एक नाम आपको चौंका देगा

एमआई केप टाउन बनाम जोहांसबर्ग सुपर किंग्स ड्रीम11 टीम (CT vs JOH Dream11 Team)

विकेटकीपर: ग्रांट रोएलोफसेन, डोनावोन फरेरा

बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जानेमन मलान, डेवाल्ड ब्रेविस

ऑलराउंडर: सैम करन (उप-कप्तान), रोमारियो शेफर्ड

गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ, जॉर्ज गार्टन, राशिद खान

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: बाबर की बादशाहत बरकरार, विराट और रोहित दोनों की रैंकिंग में सुधार

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन की पिच रिपोर्ट (Newlands, Cape Town pitch report in Hindi)

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन की पिच संतुलित नजर आ रही है. पिछले मुकाबले में ऐसा देखने को मिला. इस ग्राउंड में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. बता दें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 154 रन रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मैच खेला गया था जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस ने 70 और जॉस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा के साथ बाबर आजम भी खोएंगे कप्तानी! BCCI की राह पर PCB

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (CT vs JOH Playing-11)

एमआई केप टाउन

कागिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, रेयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डूसन, ग्रांट रोएलोफसेन (विकेटकीपर), राशिद खान (कप्तान), डुआन जानसेन, जोफ्रा आर्चर, सैम कर्रन, डेलानो पोटगीटर, जॉर्ज लिंडे

जोहांसबर्ग सुपर किंग्स

रीज़ा हेंड्रिक्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगोरी, डोनावोन फरेरा, रोमारियो शेफर्ड, जनमन मालन, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉर्ज गार्टन, आरोन फांगिसो, लिजाद विलियम्स