BPL 2023, CCH vs DD Dream11 Team Prediction and Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram Pitch Report in Hindi: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (BPL 2023) का 12वां मुकाबला और चट्टोग्राम चैलेंजर्स और ढाका डॉमिनेटर्स (Chattogram Challengers vs Dhaka Dominators Dream11 Prediction in Hindi) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला 14 जनवरी 2023 को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi) में भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग का 9वां सीजन 16 फरवरी 2023 तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 46 मुकाबले खेले जाएंगे. चलिए आपको मुकाबला शुरू होने से पहले ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट बताते हैं.      

यह भी पढ़ेंः New Zealand के खिलाफ Team India के वनडे और टी20 स्कवॉड का ऐलान, एक नाम आपको चौंका देगा

चट्टोग्राम चैलेंजर्स बनाम ढाका डॉमिनेटर्स ड्रीम 11 टीम (CCH vs DD Dream11 Team)

विकेटकीपर: उस्मान खान, एम मिथुन

बल्लेबाज: अफीफ हुसैन, मैक्सवेल पैट्रिक ओ’दौड़ (कप्तान),  अरिफुल हक

ऑलराउंडर: जियाउर रहमान, नासिर हुसैन (उपकप्तान)

गेंदबाज: अबू जायद, मृत्युंजय चौधरी, अल-अमीन हुसैन, तस्कीन अहमद 

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: बाबर की बादशाहत बरकरार, विराट और रोहित दोनों की रैंकिंग में सुधार

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम की पिच रिपोर्ट (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium pitch report in hindi)

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम की पिच की सतह संतुलित रह सकती है. ऐसे में चाहें गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी, दोनों विभागों के खेल पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. बता दें कि यहां स्पिनर्स को भी अच्छा खासा फायदा मिल सकता है. यहां की पिच धीमी होने के चलते स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है. 

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा के साथ बाबर आजम भी खोएंगे कप्तानी! BCCI की राह पर PCB

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (CCH vs DD Playing-11)

चट्टोग्राम चैलेंजर्स

उन्मुक्त चंद, अफीफ हुसैन, एमपी ओ’डॉव, उस्मान खान, शुवागत होम (कप्तान), जियाउर रहमान, इरफान सुक्कुर, अबू जायद, मृत्युंजय चौधरी, तैजुल इस्लाम, विजयकांत व्यासकांत

ढाका डॉमिनेटर्स

अहमद शहजाद, दिलशान मुनावीरा, सौम्य सरकार, उस्मान गनी, अरिफुल हक, नासिर हुसैन (कप्तान), मुख्तार अली, एम मिथुन, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, तस्कीन अहमद